सुबह सवेरे लेकर तेर नम प्रभु mp3 download

पूर्णिया। भवानीपुर प्रखंड छात्र राजद के नेतृत्व में शहीद भगत सिंह, सुखदेव थापर और शिवराज हरि राजगुरु के शहिद दिवस पर उन्हें पुष्प और माल्यार्पण अर्पित किया गया। इस मौके पर छात्र राजद के उपाध्यक्ष बमबम ने कहा भारत की आजादी के लिए आज ही के दिन हंसते-हंसते फासी के फंदे पर झूलने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। जब जब आजादी की बात होगी तब तक इंकलाब का नारा देने वाले भारत माता के वीर सपूत याद किए जाते रहेंगे। भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु 1928 में लाहौर में एक ब्रिटिश जूनियर पुलिस अधिकारी जॉन साडर्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी। लाहौर षड्यंत्र केस इसके लिए तीनों को फासी की सजा सुनाई थी। इस मौके पर छत्तीसगढ़ सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए 17 जवानों को भी भावपूर्ण श्रद्धाजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मन्नू कुमार, ज्योतिष कुमार, दीपक यादव, नीतीश राय, समाजसेवी बवूजन यादव, राजा यादव, चम्पालाल आदि मुख्यरूप से उपस्थित थे।