पलटकल सइंस क्लस १२ सैंपल पेपर इन हंद मध्यम

बांका। पिछले एक सप्ताह से प्रखंड क्षेत्र के उर्दू प्राथमिक विद्यालय नानन पैर में ताला लटका हुआ देख अभिभावकों ने बच्चों के साथ रविवार को प्रदर्शन किया। साथ ही स्कूल में ताला लगाकर डीईओ को सूचित किया। वार्ड सदस्य मु. इम्तियाज, ग्रामीण मु. तहुर, मु. फजिर आलम, मु. इसराइल, मु. नईम उद्दीन, मु. सिद्दीक, मु. जियाउल ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से विद्यालय नहीं खुला है। अगर जब खुलता है तो एक भी दिन शिक्षक समय से नहीं आते हैं। शिक्षकों का समय से आना और जाना नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। बताया कि विद्यालय भवन की भी स्थिति जर्जर है। बच्चों को पीने के लिए पानी और शौचालय नहीं है। एक चापाकल वर्षो से खराब है। विद्यालय प्रधान के द्वारा इसकी मरम्मत नहीं कराये जाने से बेकार पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में एमडीएम भी नहीं बनता है।