जमतड़ जल में कतन प्रखंड है

आरएलडी इसे संजीवनी मानकर चल रही है और जयंत चौधरी सभी महापंचायतों में पहुंच रहे हैं. बिजनौर की किसान सम्मान महापंचायत रैली में सोमवार को बोलते हुए आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि किसानों को अपनी ताकत दिखानी होगी और सभी को मिलकर उनकी (बीजेपी) की लंका गिरानी होगी. हर वर्ग के किसान को एक मंच पर आना होगा. किसानों के बहाने जयंत चौधरी साफ तौर पर अपने समुदाय जाट को राजनीतिक संदेश देते नजर आए और उन्होंने जिस तरह से किसानों के एकजुट होनी का बात कही है, उसके भी सियासी मायने छिपे हैं.