जैव उर्वरक के प्रकर

पानीपत, विज्ञप्ति : हरियाणा योग आयोग एवं पतंजलि पानीपत द्वारा डीएवी पार्क सेक्टर 12 में चलाए जा रहे योग शिविर के तीसरे दिन जिला प्रभारी अशोक अरोड़ा ने सूक्ष्म व्यायाम, योगिक जोगिग, सूर्य नमस्कार और विभिन्न योगासन के अभ्यास करवाए। उन्होंने बताया कि इस शिविर में नए व्यक्ति जुड़ गए हैं और मोटापा, शुगर, थायराइड जैसी बीमारी में इनको काफी लाभ मिल रहा है। यह शिविर 12 सितंबर तक चलेगा। इसके अलावा शुक्रवार को जल नेती का प्रदर्शन करते हुए नए साधकों को इसका अभ्यास भी कराया। योग शिक्षक लोकमान सिंह ने प्राणायाम में भस्त्रिका, कपालभाति, अग्निसार, अनुलोम विलोम, भ्रामरी और शवासन का अभ्यास कराया। इस अवसर पर महेंद्र कत्याल, एम भूटानी, बिजली सिंह, चरण सिंह, लोकमान, जगदीश, विजय शर्मा, चारु, नीलम, प्रीति, आशु, गीता, रेखा मौजूद रहीं।