www opdc in recruitment

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 15,765 नए मामले सामने आए। कुल मामलों की संख्या 8,08,306 हो गई है। राज्य में सक्रिय और रिकवर मामलों की संख्या अब क्रमशः 1,98,523 और 5,84,537 है। राज्य में रिकवरी दर 72.32 फीसद है। मरने वालों का आंकडा 24,903 पर है। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी। इससे पहले सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 11,852 नए मामले सामने आये और 184 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्‍य में 1,94,056 मरीज सक्रिय हैं और 5,73,559 मरीज इलाज के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। अब तक 24,583 संक्रमितों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है।