www.odisha police recruitment.in

बस्ती: सल्टौआ स्थित बाल विद्यालय इंटर कालेज में दीपावली के अवसर पर रंगोली निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के बच्चो ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता को तीन खंड में कराया गया जिसमे कक्षा नौ से 12 एवं कक्षा छह से आठ तक और तीन से पांच तक अलग अलग वर्ग में किया गया। प्रधानाचार्य विवेक चित्रांश, प्रबंधक राम बहादुर, निदेशक विश्वास चित्रांश, आयोजक श्रुति श्रीवास्तव व अध्यापक विनोद कुमार; राम सागर, ओम प्रकाश , ध्रुव , दिनेश मौजूद रहे।