west railway recruitment 2017 irtc

रबी फसलों की बिजाई का सीजन दहलीज पर है। ऐसे में किसान अब अपने-अपने खेतों में सरसों आदि रबी फसलों के लिए खेतों को तैयार किए हुए हैं। अब बिजाई से पूर्व डीएपी के इंतजार में पिछले लंबे समय से भटक रहे हैं। डीएपी की किल्लत के कारण किसानों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। लेकिन डीएपी नहीं मिल पा रही। इसलिए किसानों को बिजाई का कार्य प्रभावित होने की आशंका सता रही है। किसानों का कहना है कि डीएपी खाद नहीं मिलेगी तो वे बिजाई का कार्य कैसे कर पाएंगे।