सटक मटक मुंबई तर

संवाद सहयोगी, चुवाड़ी : प्रियदर्शिनी कॉलेज ऑफ एजुकेशन चुवाड़ी में बुधवार को विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। विदाई पार्टी का आगाज प्राचार्या पूनम लता ने किया। प्राचार्या ने कॉलेज से विदा हो रहे विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके उपरांत जूनियर विद्यार्थियों ने सीनियर्स के सम्मान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया। विद्यार्थियों ने ¨हदी, पंजाबी व पहाड़ी गीतों पर नृत्य प्रस्तुतियों से खूब समां बांधा। वहीं सीनियर्स को टाइटल से भी नवाजा। पार्टी दौरान शैफाली को मिस फेयरवेल व विक्रांत को मिस्टर फेयरवेल के खिताब से नवाजा गया। सुरेश को मिस्टर हैंडसम, सोनिका को मिस चार्मिग, अभिषेक को मिस्टर पर्सनेलिटी व सोना को मिस पर्सनेलिटी चुना गया। सीनियर विद्यार्थियों ने पार्टी के आयोजन के लिए जूनियर विद्यार्थियों का आभार जताया।