सम च त र प meaning in english

थाना क्षेत्र के ग्राम नाका के पूर्व प्रधान रामपाल की पत्नी मीरा देवी ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह शुक्रवार की सुबह अपने खेत से मटर की फलियां तुड़वाकर ट्रैक्टर से घर लौट रही थी। उसके साथ स्वजन रंजीत, अमित, हिम्मत, पिकी, सवामीदीन व रश्मि साथ में लौट रहे थे। तभी पहले से घात लगाए गांव के गोविद सिंह, वीरू सिंह, वीर सिंह, रामकरण, रवि कुमार, रामकुमार, पंकज, जितेंद्र सिंह ने ट्रैक्टर पर बैठे लोगों के ऊपर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। उन्होंने औरतों सहित बच्चों तथा पुरुषों के साथ मारपीट कर कर दी। जिससे वहां पर चीख पुकार मच गई और गांव के ग्रामीणों ने पहुंचकर उन लोगों को शांत करवाया तथा ग्रामीणों की मदद से घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया। तहरीर के आधार पर गोविद सिंह, वीरु सिंह, वीर सिंह, रामकरन, रवि कुमार, पंकज सिंह, जितेंद्र सिंह, कल्लू, पिटू के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया। कदौरा थाना क्षेत्र के इस मामले में फिलहाल मारपीट का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक उमाकांत ओझा का कहना है कि हमला करने वाले लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है तथा आरोपितों की तलाश की जा रही है।