recruitment in group c posts in kolkata

छपरा। छपरा सदर अस्पताल में पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट के भवन निर्माण में अनियमितता बरतने के मामले में कार्रवाई करने के लिए सरकार को लिखा गया है । सिविल सर्जन डा. ललित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि रोगी कल्याण समिति के निर्णय के आलोक में यह कार्रवाई की गयी है । उन्होंने बताया कि सदस्यों ने सदर अस्पताल परिसर में बन रहे करोड़ों रूपये की लागत से बन रहे पारा मेडिकल इंस्टिट्यूट के निर्माण में ठेकेदार के द्वारा बरती जा रही अनियमितता के खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार को पत्र लिखे जाने का निर्णय लिया था। समिति के सदस्यों ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था। सदस्यों ने निरीक्षण के दौरान पाया कि अस्पताल के पुराने भवन को तोड़कर जो पुराने ईट निकाले गए थे, उसी का प्रयोग नए भवन के निर्माण में ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है । भवन के निर्माण में लाल बालू की जगह उजला बालू का भी प्रयोग किया जा रहा है । प्राक्कलन के अनुसार गुणवत्ता का ख्याल निर्माण कार्य में नहीं रखा गया है । घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है । निर्माण कार्य के गुणवत्ता की जांच भी संबंधित अधिकारियों द्वारा नहीं की जा रही है । इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कराने तथा दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की अनुशंसा की गई । यह प्रस्ताव राज्य स्वास्थ समिति, स्वास्थ्य विभाग के मंत्री तथा मुख्यमंत्री समेत अन्य विभागों को भेजा गया । इस मुद्दे पर उपाधीक्षक डा शंभू नाथ ¨सह, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद , डॉ विजया रानी ¨सह, नगर निगम की मेयर प्रिया ¨सह, जिला परिषद सदस्य रूपेश ¨सह, विजय प्रताप ¨सह चुन्नू, वार्ड पार्षद मुन्ना ¨सह, सुल्तान हुसैन इद्रीशी, लेखापाल बंटी कुमार, खुशरू खान, मनोहर मानव आदि ने सहमति व्यक्त किया था । सिविल सर्जन ने बताया कि सरकार को लिखे गए पत्र में टीम का गठन कर इसकी जांच कराने और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा की गयी है ।