railway recruitment chandigarh group pet result

परिवार परामर्श केंद्र में रविवार को काउंसलिंग के बाद 11 जोड़ों में सुलह हो गई। पति-पत्नी के बीच मामूली विवादों को तूल देने पर मामला पुलिस तक पहुंच गया था। इनमें शराब पीकर मारपीट करना, समय पर घर का खर्चा न देना और ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए ताना देना था। परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी कमर सुल्ताना ने बताया कि कुल 95 जोड़ों को बुलाया गया था। जिसमें 32 जोड़े उपस्थित हुए। वहीं 20 जोड़ों को अगली तारीख दी गई है। जबकि 29 जोड़े अनुपस्थित रहे।आठ मामलों में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।