प्रमुख सचव स्कूल शक्ष वभग मध्यप्रदेश

गढ़वा: पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर स्वत: राशन कार्ड सरेंडर करने वाले सक्षम लोगों को सम्मानित करेंगे। मंत्री ने गढ़वा जिला सहित राज्यभर के सभी लोगों से अपील की है कि जो लोग सक्षम हैं वे राज्य एवं देशहित में अपने राशन कार्ड का स्वत: त्याग कर दें। ताकि सक्षम लोगों के बदले गरीबों को राशन कार्ड देकर राशन दिया जा सके। इस कार्य एवं सोच के साथ राशन कार्ड त्याग करने वाले लोगों को मैं खुद सम्मानित करूंगा। उन्होंने कहा कि पूरा देश कोरोना महामारी की चपेट में है। ऐसी परिस्थिति में करोड़ों मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। आज भी बहुत से ऐसे गरीब एवं असहाय लोग हैं, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। जबकि कई सक्षम लोग राशन कार्ड का लाभ ले रहे हैं। ऐसे लोग गरीबों, जरूरतमंद एवं असहाय लोगों के लिए अपने राशन कार्ड का स्वेक्षा से त्याग कर राज्य हित में अपना सहयोग करें। मंत्री ने साम‌र्थ्यवान लोगों से अपने-अपने स्तर से गरीबों की मदद करने की अपील की।