पंजब नेशनल बैंक कसन क्रेडट कर्ड

आसमान में जाकर कई आवाज करने वाले पटाखों की खूब धूम रही। घर की छत पर देर रात तक बच्चे व युवा पटाखा फोड़ खुशियां मनाते रहे। घर के बाहर भी लोगों ने खूब पटाखे फोड़े। शहर में स्थित श्रीदुर्गा मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। मां का दरबार देर रात तक श्रद्धालुओं से भरा रहा। लोगों ने मां के दर्शन किए आरती उतारी, प्रसाद चढ़ाया, नारियल फोड़ा और दुधिया रोशनी में नहाए शहर को देखते हुए घरों को लौट गए। परिवार संग बच्चों ने पूरी-पकवान का आनंद उठाया। मिठाइयां खुद भी खाई और दोस्तों, रिश्तेदारों व शुभचितकों को खिलाई। सुबह शुरू हुआ बधाई व शुभकामनाएं देने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। हाईटेक हो चुके लोगों ने मैसेज भेज कर दूर-दराज के शहरों व महानगरों में रहने वाले प्रियजनों को शुभकामनाएं भेजीं।