पलक झपकते ह अर्थ

राखी ने कहा, पता नहीं उस फिरंगी को क्या भूत चढ़ गया। वह मेरे बारे में जानती नहीं कि मैं कौन हूं, बॉलीवुड से। सब लोग मेरा नाम पुकार रहे थे। वह थोड़ा पगला गई, गुस्सा आ गया। उसने मुझे ऐसे कुछ मिनटों तक हवा में उल्टा ही रखा। मुझे तो होश ही नहीं रहा और फिर उसने मुझे जोर से नीचे पटक दिया। मैं कोई रेसलर थोड़ी हूं। मुझे मालूम भी नहीं है। मेरे बैक, पेट और लोअर में इंजरी हुई है। खली भाई खुद आकर गए हैं। उनका कसूर नहीं है। मुझे तो उससे डर लगने लगा है। पागल है वह, लेकिन मैं उससे बदला चाहती हूं... उसने मुझे पटका है।