कैमर कैप्सूल

किशनगंज :  एसपी कुमार आशीष ने पुलिस की साप्ताहिक उपलब्धियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत कर बताया कि गत सप्ताह अपहरण मामले के एक आरोपित, हत्या मामले के दो आरोपित व दुष्कर्म मामले के एक आरोपित सहित विभिन्न कांडों में संलिप्त कुल 60 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि किशनगंज थाना कांड संख्या 577/18 के अपहरण मामले के फरार आरोपित खोसीडांगी निवासी कृष्ण देव महतो को गिरफ्तार किया गया है। जबकि गंधर्वडांगा थाना कांड संख्या 09/19 के हत्यारोपी चहटपुर निवासी मो.असफाक आलम और कैसर आलम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं पोठिया थाना क्षेत्र कांड संख्या 20/16 के दुष्कर्म मामले के आरोपित गुवाबाड़ी निवासी संजीव दास को गिरफ्तार किया गया।