इंडयन सेक्स च वडय

तोरपा : रोमन कैथोलिक चर्च में रविवार को अन्तर कलीसियाई युवाओं की बैठक हुई। इसमें 21 दिसंबर को तोरपा के सभी चर्चों सामूहिक रूप से क्रिसमस गैंदरिंग धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए गैंदरिंग कमेटी का गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष जुनुल होरो जीइएल चर्च, सचिव रोहित सुरीन सीएनई चर्च, कोषाध्यक्ष उदय तोपनो जीइएल चर्च, उपाध्यक्ष सुमन टोपनो आरसी चर्च को बनाया गया। इस दौरान बानो प्रखंड के युवा जागृति मंच के कई सदस्य भी मौजूद थे। मौके पर फादर जेम्स धान, फादर अजीत केरकेट्टा, प्रो. थोमस आईंद सहित कई उपस्थित थे।