इंडयन कंपन लस्ट

अंधे दोहरे हत्याकांड के तफ्तीश की कमान खुद अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी ने संभाली है और सोमवार को वह फिर घटना स्थल गए थे। उनके साथ पुलिस उपाधीक्षक मऊ विनीत ¨सह भी थे। दोनों अधिकारियों ने घटना स्थल का बारीकी से मुआयना करने के बाद आसपास के गांवों में जाकर लोगों से जानकारी जुटाई। वहां पर लोगों से इन युवतियों के बारे में पूछा। लोगों से यह भी जानकारी किया कि हाल में कोई गुजरात से लौट कर तो नहीं आया है। एएसपी ने बताया कि मृतक युवतियों के पास दो मोबाइल नंबर मिले हैं लेकिन उनमें एक-एक अंक मिस है ऐसे में अभी तक नंबरों से कोई खास सफलता नहीं मिली लेकिन उनके गुम नंबर का मिलान कर ट्रैस करने का प्रयास किया जा रहा है। दोनों नंबर गुजरात है ऐसे में संभावना यहीं है कि युवतियों के तार वहां से जुड़े हैं। इसलिए वह मानिकपुर जंक्शन स्टेशन भी गए थे और गुजरात से आने वाली ट्रेनों की जानकारी भी की है।