gulf job recruitment in kerala

सिमडेगा: कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता अभियान में बेहतर कार्य करने वाले कई लोगों को सम्मानित किया गया। जिला के उपायुक्त ने जहां केन्द्रीय सचिव परमेश्वरन अय्यर, राज्य के मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, विभागीय सचिव आराधना पटनायक के अलावा अन्य पदाधिकारी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। तो दूसरी ओर अतिथि तथा जिला के पदाधिकारियों ने स्वच्छता अभियान में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। जिसमें केरसई प्रखंड के बासेन पंचायत की पूर्व मुखिया सह साफा सिमडेगा की ब्रांड एंबेसेडर दोरोथिया केरकेट्टा, ठेठईटांगर मुखिया बंधु मांझी, दिव्यांग रंथु मांझी, अमोनी डुंगडुंग, इस्त्राती लुगून, माईलिन डांग, संपत्ती देवी, साझों देवी, विद्यालय प्रबंधन समिति बानो, राजकुमार आदि को सम्मानित किया गया। वही कोम्बाकेरा जैसे पथविहिन पंचायत में शौचालय निर्माण के लिए बेहतर प्रयास करने वाले वहां के मुखिया को भी सम्मानित किया गया।