गरखपुर त अमृतसर जनसधरण एक्सप्रेस लइव रनंग स्टेटस

साक्षर भारत मिशन केंद्र एवं राज्य सरकार के मदद से चल रहा है। केंद्र सरकार 60 फीसदी एवं राज्य सरकार 40 फीसदी योगदान देती है। इस योजना को शुरू करने का यही उद्देश्य था कि देश में साक्षरता दर बढ़ सके। साक्षरता दर बढ़ाने के लिए यह पंचवर्षीय योजना शुरू की गई थी। समय खत्म होने पर इसे बंद कर दिया जाएगा। हालांकि 31 दिसंबर 17 को विभागीय बैठक में इस योजना को नए रूप में लागू करने पर विचार हुआ जिसमें इस योजना को बंद कर इसे नया कार्य देने पर विचार किया गया । जिसमें उसे मैट्रिक के समतुल्यता के बराबर करने पर विचार चला लेकिन इस पर मोहर नहीं लग सका। जिसके कारण उसमें कार्यरत कर्मियों की नौकरी चली गई।