देश भक्त नटक स्क्रप्ट इन हंद पडएफ

वहीं प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने सांसद के प्रयास व सारण जिले में कराए गए विकास के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विश्वप्रभा केंद्र में स्थापित यह प्रशिक्षण केंद्र बिहार के युवाओं के लिए एक बड़ी सौगात है। सारण जिले में जितने विकास के काम नजर आ रहे निश्चित रूप से सांसद राजीव प्रताप रूडी के कठिन परिश्रम की देन है। अमनौर स्थित केंद्र का संचालन देश भर में कौशल का काम करने वाली इंफ्रास्ट्रक्चर लिजिग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड आइएलएसएफएस द्वारा किया जाएगा। 60 -70 युवाओं के समूह को 200 घंटे का प्रशिक्षण दिए जाने की बात बताई गई है।