delhi police recruitment 2016 advertisement

इस मौके पर मुख्य वक्ताओं जिलाध्यक्ष गुरविदर सिंह, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतपाल सिंह, पूर्ण सिंह तंबूवाला, पीपल सिंह, हरमीत सिंह ढाबां ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से लोक और किसान विरोधी नीतियां के विरोध के बावजूद भी कृषि विरोधी कानून बनाने के खिलाफ किसानों का गुस्सा दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। उन्होंने एलान किया कि सभी मोर्चे पर कारोबारियों से तालमेल करके 25 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा। जिसमें केंद्र सरकार व कार्पोरेटों के पुतले फूंकने जाएंगे। इस धरने में जलालाबाद आढ़ती यूनियन के अध्यक्ष चंद्र कुमा, शेर सिंह, जसवंत सिंह, सावन सिंह ढाबां, शिगारा सिंह ढाबां, जज सिंह, जंगीर चंद, करतार सिंह, बचन सिंह व अन्य गांवों से बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।