दैनक भस्कर हंद पेपर

हल्द्वानी, जेएनएन : सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में छह माह बाद ओपीडी शुरू हो गई है। कोरोनाकाल में इसे पूरी तरह कोविड अस्पताल बना दिया गया था। पहले दिन नाममात्र के ही मरीज पहुंचे। अस्पताल में पहले दिन शुक्रवार को छह विभागों में ओपीडी चली। सभी विभागों के विशेषज्ञ डाक्टर ओपीडी में तैनात रहे और दूर-दराज से पहुंचे मरीजों को परामर्श दिया। सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक पंजीकरण का समय था, लेकिन पहले दिन कुछ ही संख्या में मरीज पहुंचे। पहले दिन न्यूरोसर्जरी, हड्डी रोग, चर्म रोग, फिजियोथैरेपी, मानसिक रोग व दंत रोग विभाग की ओपीडी चली।