चन मधुमेह

जनपद में मंगलवार को 16 सेंटर पर कोविड टीकाकरण किया गया। सभी जगहों पर 200-200 लोगों के टीकाकरण कराने का लक्ष्य रखा गया। इसके सापेक्ष फतेहगढ़ सीएचसी पर 410, कमालगंज 440, मोहम्मदाबाद 400, कायमगंज 342, राजेपुर 228, नवाबगंज 252, शमसाबाद 202, बरौन 260, लिजीगंज में 290 लोगों का टीकाकरण किया गया। लोगों की भीड़ उमड़ने पर फतेहगढ़ सेंटर समेत कई जगहों पर धक्का मुक्की हुई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रभात वर्मा ने बताया कि मंगलवार को 116 फीसद लोगों का टीकाकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि 10 हजार कोविशील्ड की डोज और मिल गईं हैं। पेट्रोल पंप कर्मियों का किया टीकाकरण