ca recruitment in india 2019

जब पहले चरण के पहले दिन एक हजार लोगों में महज 650 लोगों ने ही टीका लिया था। 350 कर्मचारी अनुपस्थित थे। उसमें भी महिलाओं की संख्या 454 थी। पुरुष 196 ही थे। टीकाकरण के मुद्दे पर मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक अशोक भगत का कहना है कि जिन लोगों ने पहले चरण में टीका लिया था उन्हें तीन हफ्ते के भीतर दूसरा डोज लगाना है। यदि नहीं लेंगे तो पहले डोज का फायदा नहीं होगा। उन्होंने बताया कि पहले चरण में जिन लोगों का नाम किसी कारणवश पोर्टल पर नहीं आया है वो भी दूसरा डोज ले सकते हैैं। इसलिए दूसरे चरण में लगभग डेढ़ सौ लोगों का नाम बढ़ा है।