बहर में प्रखंड क संख्य

पाकुड़ : अमड़ापाड़ा के कमरडीहा में हुए बस हादसे में घायल सात यात्रियों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसमें से मुन्ना साहा, चंद्रमोहन सहा, मिथुन बागती, अर्जुन बागती को शनिवार को सीटी स्कैन के लिए बंगाल के धुलियान भेजा गया। इन सभी घायलों को दुर्घटना के दौरान सिर पर चोट आई थी। इस संबंध में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा. अमित कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें सिटी स्कैन कराने को भेजा है। सभी घायलों की स्थिति ठीक है। उनके तेजी से सुधार हो रहा है।