apply online epfo recruitment

मंगलवार को योगेश बस में बैठकर जयपुर आया। सुबह 5 बजे वह विश्वकर्मा इलाके में रोड नंबर 17 पर उद्योग विहार में बस से उतरा। उसकी प्रेमिका भी स्टैंड पर पहुंच गई। दोनों की मुलाकात हुई, तभी महिला का पति करण पीछा करते हुए वहां पहुंच गया। योगेश व अपनी पत्नी को साथ देखकर करण ने आपा खो दिया। उसने पत्नी से मारपीट शुरू कर दी। यह देख योगेश ने बीचबचाव की कोशिश की। गुस्साए करण ने योगेश पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार दिए। चाकूबाजी में योगेश बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे लहूलुहान हालत में छोड़कर करण फरार हो गया।