आज क कुम्भ रश दखए 2019

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है। इस दिशा में अनेक प्रकार की योजनाएं लागू कर किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बागवानी किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से भावांतर भरपाई योजना लागू की गई है, जिसके तहत आलू, प्याज, गोभी व टमाटर की फसलों के निर्धारित संरक्षित मूल्य घोषित किए गए है। उन्होंने बताया कि योजना का उद्देश्य इन फसलों के भाव कम होने के जोखिम से बचाकर उनको फसल विविधिकरण की तरफ जोड़ना है।इस अवसर पर मार्के¨टग बोर्ड रेवाड़ी के राकेश यादव ने कहा कि इन फसलों के दाम कम होते है, तो सरकार योजना के तहत किसानों की भरपाई करेगी। कोई भी बागवानी किसान योजना का लाभ उठाना चाहता है, तो वह मार्के¨टग बोर्ड की वेबसाइट बागवानी भावांतर ई-पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा सकता है। पंजीकरण करवाने संबंधी सुविधा के लिए मार्के¨टग बोर्ड कार्यालय में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। जहां पर किसान जाकर अपना निशुल्क पंजीकरण करवा सकता है। इसके अलावा किसान अतिरिक्त बागवानी विभाग, कृषि विभाग, ई-दिशा केंद्र पर भी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।