vapi valsad ग जर त map in india map

बेतिया । नरकटियागंज प्रखंड की बनवरिया पंचायत का अजुआ गांव अंग्रेजों के जमाने से अस्तित्व में आया। मगर विकास की बात हो तो अभी भी ऐसे कई ग्रामीण हैं जो सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं। गांव में पक्की सड़क और नाली से पानी निकासी की भी समुचित व्यवस्था नहीं है। जनप्रतिनिधियों के आश्वासनों को सुनते- सुनते यहां के लोगों के कई साल गुजर गए। ग्रामीणों को विकास के लिए तारनहार की दरकार है। उपेक्षा का दंश झेल रहे ग्रामीणों की एक चौपाल बैठी। जिसमें समाजसेवी संजय वर्मा उर्फ संजू, दयासिधु प्रसाद, प्रहलाद यादव, प्रदीप साह, शत्रुघ्न यादव, शैलेश मांझी, सुदामा साह, विरेंद्र यादव, हरिशंकर गोड़, उमेश राम, बाबुलाल यादव, लंबू मांझी, सुरज राम, जर्नाधन महतो आदि उपस्थित रहे। इनका कहना है कि गांव अंग्रेजों के जमाने से अस्तित्व में है। मगर विकास कोसों दूर है। यहां आज भी शुद्ध पेयजल, पक्की सड़क और नाली का अभाव है। जनप्रतिनिधियों से यहां के लोगों में नाराजगी है। इन्हें ऐसा जनप्रतिनिधि चाहिए जो गरीब भूमिहीनों को आवास, शुद्ध पेयजल के साथ राशन उपलब्ध कराए। गरीब दुखियों की सुनने वाला और उसके सुख दुख का साथी हो। ग्रामीणों ने बताया कि जब जब चुनाव आता है, कई वादे किए जाते हैं। लेकिन जीतने के बाद उन वादों पर कोई अमल तक नहीं करता।