translate सर आप ह द म ब त कर ग

शहर के प्रमुख बाजारों में अब मास्क शायद ही कोई लगाता हो, बुधवार दोपहर दो बजे अपर बाजार के कई दुकानों में दुकानदार तक बगैर मास्क के दिखाई दिए। खरीदारी के लिए आ रहे लोगों में अधिकांश बगैर मास्क के थे। लोगों की बेफिक्री देखकर लगता है कि जैसे कोरोना बिल्कुल खत्म हो गया है। शहर के बाहरी इलाकों में आटो और बस में लोग बिना शारीरिक दूरी के पालन के बैठ रहे हैं। वहीं आधे से ज्यादा लोग बिना मास्क के देखे जा सकते हैं। हालांकि सरकार के द्वारा लगातार बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण कम जरूर हुआ है। मगर खत्म नहीं ऐसे में हर किसी को सजग रहने की जरूरत है।