state bank po recruitment 2019 last date to apply

इस फैसले से सड़कों पर लोगों की भीड़ कम करने में सरकार को सफलता तो मिली लेकिन हड़बड़ी में लिए गए फैसले पर दो-तीन संशोधनों के बावजूद सवाल उठ रहे हैं। सरकार को इस बात के पहले ही संकेत मिल गए थे कि लोग पास के लिए उमड़ पड़ेंगे लेकिन इससे बचने के लिए कोई प्रबंध नहीं किया गया और अंतत: पास के लिए अफरातफरी मच ही गई। लाखों की संख्या में लोग पास बनवाने से वंचित भी रह गए हैं। ऐसे फैसलों पर पुनर्विचार भी किया जाना कतई गलत नहीं है। इससे आम लोगों का हित सधेगा।