railway recruitment for diploma

पश्चिम चंपारण। आज से ठीक तीन साल पहले मुझे नगर के विकास के लिए जिम्मेवारी सौंपी गई थी। मैं आप लोगों से यह कहना चाहती हूं कि नगर परिषद की स्थापना के बाद अब तक जो भी विकास कार्य हुए हैं वे मिसाल हैं। मैं विश्वास दिलाना चाहती हूं कि आगे आने वाले दो सालों में मेरा सपना बगहा को विकास के ऊंचे पायदान तक पहुंचाना है। उक्त बातें मंगलवार को बगहा नगर परिषद की सभापति जरीना खातून ने अपने आवास पर वार्ड पार्षदों और गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कही। कार्यकाल के तीन साल पूरे होने व शादी की 21 वी वर्षगांठ पर आयोजित इस कार्यक्रम में सभापति ने केक काटा। इस दौरान अपनी उपलब्धियां भी गिनाई। कहा कि नगर के विभिन्न वार्डों में सड़क व नाला निर्माण की 230 योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई। इसमें 170 योजनाएं पूर्ण हो चुकी है। इन योजनाओं पर 45 करोड़़ रुपये खर्च हुए। नगर के सभी वार्ड में बिजली की सुविधा के साथ हाइमास्ट लाईट, जलापूर्ति के लिए जलमीनार निर्माण पर 64.82 करोड़ खर्च हुए। व्यक्तिगत शौचालय 6037, सामुदायिक शौचालय 348, चलंत शौचालय, 100 डोर टू डोर कचरा उठाव, नाली सफाई, रोड सफाई, सबके लिए आवास योजना के तहत 660 लाभुकों को आवास की स्वीकृति, पांच कम्पोस्ट पीटका निर्माण, चूना व ब्लीचिग पाउडर का छिड़़काव, रैन बसेरा का सफलतापूर्वक संचालन, फागिग मशीन से नियमित छिड़काव, नगर सरकार भवन का निर्माण, सम्राट अशोक भवन आदि का निर्माण कार्यकाल की उपलब्धियों में शामिल हैं। इसके साथ ही महिलाओं के आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार सहयोग भी किया जा रहा है। इस अवसर पर सभापति प्रतिनिधि अधिवक्ता फिरोज आलम ने कहा कि आने वाले दिनों में नगर की सभी सड़कों के किनारे पौधारेापण, सभी कच्ची सड़़कों और नालों का पक्कीककरण का कार्य, पार्क निर्माण, बस स्टैंड की स्थापना, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना के साथ नगर की हर समस्या का निदान करना प्राथमिकता है। इस अवसर पर उप सभापति जितेंद्र कुमार राव ने कहा तीन साल की सफलता में सभी वार्ड पार्षदों सहित नगर के गण्मान्य लोगों का सहयोग रहा। अजय राउत, उमेश कुमार गप्ता, सुमन सिंह, तब्बुसुम जहां, मो. ग्यासुद्दीन, सुमन यादव, मो. मैनुद्दीन, मोबीन अंसारी, मो. साबीर,मो. रब्बानी, संजय यादव, फखरूद्दीन, अलाउद्दीन खां, पप्पू तिवारी आदि मौके पर मौजूद थे।