railway recruitment alp closing date

बेतिया । नौतन की ग्राम पंचायत राज पकडि़या और जगदीशपुर पंचायत विकास कार्यो में अव्वल है। सात निश्चय योजना सहित हर क्षेत्र में पंचायत के मुखिया विकास कार्यों की गति तेज कर सराहनीय कार्य किए हैं। जिला प्रशासन की ओर से दोनों पंचायत के मुखिया को सम्मानित किया जाएगा। जल नल योजना के होल्ड खाते को खोल दिया गया है। खाता होल्ड खत्म होते ही विकास कार्यो में तेजी आएगी। पंचायत को विकसित बनाने में सभी वार्ड सदस्यों का भी योगदान रहा है। बीडीओ ने कहा कि इन पंचायतों की तरह सभी पंचायत के मुखिया को विकास कार्यो के प्रति जागरूक रहना चाहिए। पंचायत सचिव और मुखिया संयुक्त रूप से तालमेल बैठा कर काम करना होगा। मौके पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला, प्रधान सहायक विरेन्द्र कुमार चौधरी, नाजीर आशीष कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।