मयं खलफ क सेक्स वडय बएफ

नई दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने मंगलवार को दावा किया कि रविवार को टीकों को जमा किया गया और सोमवार को टीकाकरण का ‘विश्व कीर्तिमान’ स्थापित किया गया, लेकिन इसके अगले दिन फिर से पुरानी स्थिति रही। उन्होंने केंद्र पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इसको लेकर मोदी सरकार को औषधि के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार मिल सकता है। पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट किया, ‘रविवार को जमा करो, सोमवार को टीकाकरण करो और फिर मंगलवार को उसी स्थिति में लौट आओ। यही एक दिन में टीकाकरण का विश्व कीर्तिमान स्थापित करने के पीछे का राज है।’ चिदंबरम ने लिखा-‘मोदी है तो मिरैकल है’ चिदंबरम ने तंज कसते हुए कहा, ‘मुझे भरोसा है कि इस कदम को गिनीज बुक में स्थान मिलेगा। कौन जानता है कि मोदी सरकार को औषधि का नोबेल पुरस्कार मिल जाए। ‘मोदी है तो मुमकिन है’ को अब ‘मोदी है तो मिरैकल है’ पढ़ा जाना चाहिए।’ वैक्सीनेशन को सरकार ने बताया था ‘ऐतिहासिक उपलब्धि’ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारत ने 21 जून को एक दिन में कोरोना वायरस के 88.09 लाख टीके लगाने की ‘ऐतिहासिक उपलब्धि’ हासिल की है और करीब 64 प्रतिशत खुराकें ग्रामीण इलाकों में दी गई हैं।