मटक लक नंबर

इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण माह कार्यक्रम के तहत यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान जिला के प्रत्येक खंड के 196 गांवों का चयन किया गया है, जहां पर नाटक मंडलियों द्वारा नुक्कड़-नाटक आयोजित किए जाएंगे। नुक्कड़-नाटक के माध्यम से लोगों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की जाएगी। लोगों से कन्या भ्रूण हत्या नहीं होने देने के साथ-साथ दहेज प्रथा व किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने का आह्वान किया जाएगा।