महत्सव वर्ष

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में विकास की संभावनाएं अपार हैं। इसे चिह्नित कर विकसित करने पर काम किया जाएगा। इसमें शहर के विकास के साथ-साथ यहां पर्यटन के क्षेत्र में विशेष बल देने की बात कही। उन्होंने शहर की सड़कों की हो रही चौड़ीकरण एवं निर्माण में बेहतर गुणवत्ता बनाए रखने का आदेश विभागीय अधिकारियों को दिया। उन्होंने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को सड़क में डिवाइडर, पैवर ब्लॉक, रिफ्लेक्टर आदि लगाने का निर्देश भी दिया। उन्होंने इस बाबत शहर के हरिवाटिका चौक से लेकर छावनी चौक तक की सड़क निर्माण पर बारी-बारी से इनपुट लिया। इस कड़ी में उन्होंने भवन निर्माण कार्यपालक अभियंता से भी आवश्यक जानकारी ली।