मेन मुंबई चर्ट मेन मुंबई

नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. पार्टी की ओर से हर तरकीब के जरिए तरकस से हर तीर निकालकर सत्ता की कुर्सी पर निशाना साधना चाह रही है. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर हर छोटे-बड़े नेता को बंगाल की रण में उतार दिया है. इसी क्रम में यह बात भी सामने आई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल की धरती पर इसी साल होने वाले राजनीतिक रण में मेगा रैली करेंगे. पीएम मोदी की रैली के लिए पार्टी ने प्लान तैयार कर लिया है.