kon si 4rashiyan april mai कर ड पत banengr

महावीर प्रसाद ने कहा इस योजना के तहत गांवों में हर प्रकार की गतिविधियां कराई गईं। इस योजना के तहत 8 दिन के अंदर मजदूरों को भुगतान किया जाता है। 95-96 प्रतिशत भुगतान मजदूरी का कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसमें कुछ खामियां जरूर आती हैं, जैसे लाभार्थी का कई बार खाता गलत होता है या फिर उसमें स्टाफ की गलती से चूक हो जाती है। इसलिए इस कमी को दूर करने के लिए पासबुक की फोटो प्रति आगे से ली जाएगी, ताकि मजदूरों को भुगतान सीधे उनके खाते में आसानी से किया जा सके। जिले में 60649 लोगों को इस योजना के तहत रोजगार दिया गया और करीब 70 हजार लोगों को आफर किया गया। मनरेगा योजना से जिले में काफी गरीब लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। इसके साथ ही योजना में आने वाली शिकायतों का भी समय पर समाधान किया जा रहा है। योजना से जिले के विकास को पंख लग रहे हैं।