कल गेहूं क बज

कोविड-19 टीकाकरण अधिक से अधिक लोगों को लगवाने के लिए सरकार काफी प्रयासरत है। इसी कड़ी में एक अप्रैल से 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है। रविवार को छोड़ शेष सभी दिनों में टीकाकरण किया जा रहा है। अब सरकार ने एक कदम आगे बढ़ते हुए आठ से 23 अप्रैल तक अलग-अलग दिनों में अलग-अलग संगठन के लोगों को टीकाकरण कराए जाने की कार्य योजना बनाई है। विशेष समूह के अंतर्गत 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए अप्रैल माह में कोविड-19 टीकाकरण कराए जाने का निर्देश दिया है। आठ से 23 अप्रैल तक अभियान चलाकर विशेष समूह के लोगों को टीका लगाया जाएगा, जिसमें मीडिया, शिक्षक, दुकानदार समेत अनेक लोग शामिल रहेंगे।