कजल के एक्स वडय

पश्चिम चंपारण। बुधवार को बगहा नगर परिषद कार्यालय में सभापति जरीना खातून की अध्यक्षता में वार्ड पार्षदों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार उपाध्याय समेत सभापति ने नगर में संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा में अब तक हुए कार्यो को बिदुवार जानकारी ली गई। इसके उपरांत सभी 35 वार्डाें में विकास योजनाओं के चयन के लिए वार्ड पार्षदों से उनकी राय मांगी गई। इसके उपरांत सर्वसम्मति से कई विकास योजनाओं को चयनित करते हुए तकनीकी स्वीकृति के लिए विभाग को अनुशंसा की गई। सभापति ने बताया कि कुल 84.5 करोड़ की योजनाएं चयनित की गईं हैं। बताया कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत पक्की गली पक्की नाली व शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए स्थल चयनित करते हुए सूची विभागीय आदेश पर नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव को प्रेषित करने का निर्णय लिया गया है। श्रीमती खातून ने कहा कि मेरा प्रयास नगर को विकास करते हुए सूबे में ही नहीं देश में उच्च स्थान दिलाना है। इसके लिए लगातार काम किया जा रहा है। आप सब अपने अपने वार्ड के लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का काम आरंभ करें। बिना नगर के लोगों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग के क्लीन बगहा ग्रीन बगहा साकार नहीं हो सकता है। इस अवसर पर सभी ने हर संभव सहयोग करने की बात कही। बैठक में उपसभापति जितेंद्र कुमार राव, अधिवक्ता फिरोज आलम, जुगनू आलम, मो. गयासुद्दीन, सुमन सिंह, अशोक पटेल, सुभाष चौधरी, नागेंद्र सिंह, विधार्थी यादव, सिटी मैनेजर अभय कुमार निराला, भोला प्रसाद, गीता देवी, सुमन यादव, मो. राशिद, अजय कुमार, प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे।