ख ज न क ख ज hollywood daunloud

नई दिल्ली 26 मई को नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी भाग लेंगे। कांग्रेस अभी तक गुजरात में मोदी के सीएम पद के शपथ ग्रहण समारोह का बायकॉट करती रही थी। लोकसभा चुनाव में भी मोदी और राहुल एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधते नजर आए थे, लेकिन चुनाव के बाद अब हालात अलग हैं। लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के पांच दिन बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी को बधाई भेजी थी। प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के नेताओं का शामिल होना आम रहा है, लेकिन सोनिया और राहुल के मोदी से तल्ख रिश्तों के मद्देनजर दोनों के उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने को लेकर उत्सुकता बनी हुई थी। अब सोमवार को जब मोदी पीएम पद की शपथ लेंगे, तो लोगों की नजरें सोनिया और राहुल के हाव-भाव पर भी होंगी। मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ समेत सार्क देशों के दूसरे राष्ट्राध्यक्षों को भी न्योता दिया गया है। लंबे सस्पेंस के बाद पाकिस्तान ने शनिवार को नवाज शरीफ के भारत दौरे की पुष्टि की। इसके साथ ही देशभर के कई नामी चेहरों को मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्योता भेजा गया है। बॉलिवुड से अमिताभ बच्चन, सलमान खान, रजनीकांत, विवेक ओबेरॉय को भी न्योता भेजा गया है। मोदी के चुनाव क्षेत्र वाराणसी से शास्त्रीय गायक छन्नूलाल मिस्र समेत उनके सभी प्रस्तावक भी इस समारोह में आ रहे हैं। नहीं आएंगी मोदी की मां: नरेंद्र मोदी के शपक्ष ग्रहण समारोह में उनकी मां हीरा बा नहीं दिखेंगी। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक ज्यादा उम्र के कारण हीरा बा ने इस समारोह से दूर रहने का फैसला किया है।