junior associate clerk recruitment 2020

पश्चिमी चंपारण। गुरुवार नगर परिषद कार्यालय में एसडीएम सरफरा•ा नवाज ने बैठक की। एएसडीएम ने ईओ ज्योति कुमार श्रीवास्तव, सभापति प्रतिनिधि अधिवक्ता फिरो•ा आलम, विकास मित्रों सहित कर्मियों से राशनकार्ड से वंचित परिवारों के बीच खाद्यान्न वितरण के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया। विकास मित्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वैसे परिवार जो राशनकार्ड से पूर्णतया वंचित हैं। साथ ही बेसहारा व असहाय है, उनका आधार कार्ड एवं बैंक डिटेल फॉर्मेट में भरकर तत्काल कार्यालय को जमा करें। बैंक से आधारकार्ड एवं राशनकार्ड को लिक करने का भी आदेश उन्होंने दिया। इसके साथ ही सभी को अपने अपने क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली दुकांनों पर नजर रखने को कहा गया। बैठक में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो. ग्यासुद्दीन, नगर मिशन प्रबंधक अमित कुमार, शिप्रा देवी, नोडल पदाधिकारी राकेश रोशन, जेई जगदीश यादव, जेई प्रदीप कुमार, सुमन कुमार यादव ,आशीष कुमार, रूपेश कुमार समेत सभी विकास मित्र मौजूद थे।