ज गन न न स ट ल इट hindi

इनरवा। सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के कोने कोने में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। चाहे वो शिक्षा हो , चाहे स्वास्थ्य का क्षेत्र हो, चाहे सड़क, चाहे पुल पुलिया, चाहे बिजली यानी हरेक क्षेत्र में बिहार अब अव्वल हो गया है। यह बातें अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद ने झंडोत्तोलन के बाद कही। उन्होंने बताया कि अब वह पुरानी बातें हो गई है जब बिहार को दूसरी नजर से देखा जाया करता था। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और विकास योजनाओं को पूरे बिहार में लागू करने में कहीं पीछे नहीं रहता हूं। सिकटा मैनाटांड़ विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार तेज है। हर एक जगह सड़क, पुल पुलिया का निर्माण हुआ है। सरकार की योजनाओं को लागू कराने और लोगों के आन बान शान के लिए मैं हमेशा तत्पर रहता हूं। मौके पर मंत्री के आप्त सचिव मनोज पटेल, जदयू अध्यक्ष संजय पटेल,लालू मियां,फिरोज आलम आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।