हथं में बंदूक लेकर

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :कई सामाजिक क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली संस्था भारत विकास परिषद ने जरूरतमंद विद्यार्थियों को ठंड से बचाव के लिए उन्हें निशुल्क जूते वितरित किए। राजकीय प्राथमिक पाठशाला सांखोल के पहली से पांचवीं कक्षा के 314 विद्यार्थियों को ये जूते दिए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर एसडीएम जगनिवास व विशिष्ट अतिथि के तौर पर कोम्बिट शूज के निर्देशक पवन जैन उपस्थित रहे। उधर भारत विकास परिषद की तरफ से सचिव सतीश शर्मा, संगठन सचिव रमेश सुखीजा, सेवानिवृत उपमंडल शिक्षा अधिकारी एस.सी. नेहरा, राणा प्रताप स्कूल के प्रबंधक आनंद कुमार, प्राचार्य संजय राठी, सांखोल सरपंच हुकम ¨सह व स्कूल के मुख्य शिक्षक धर्मबीर के अलावा अन्य स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे। एसडीएम जगनिवास व विशिष्ट अतिथि पवन जैन ने कहा कि हमें मानवता की भलाई के लिए कार्य करते रहना चाहिए। जैन जरूरतमंद लोगों की सेवा करना पुण्य का कार्य है। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद समय-समय पर समाजहित के लिए कार्य करती रहती है।