गेहूं खरद

स्थिति यह है कि हल्की बारिश होने पर ही नाला चोक होकर गंदगी लोगों के घरों में घुसने लगती है। इस संबंध में स्थानीय निवासी कई बार नगर निगम से शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन अब तक नाले की सफाई नहीं कराई गई। नाले में पसरी गंदगी के कारण लोगों को संक्रामक बीमारियों के फैलने का भय सताने लगा है। कहा कि जनता की सुविधा को देखते हुए जल्द नाले की सफाई कराई जानी चाहिए। इस मौके पर मंच के अध्यक्ष विनोद कुकरेती, महासचिव मनीष भट्ट आदि मौजूद रहे।