डश केयर सेंटर डश टव भपल मध्य प्रदेश

कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए नए निर्देशों की अनुपालना जिला प्रशासन की ओर से प्रभावी ढंग से सुनिश्चित की जा रही है। किशोरों के मामले में अब तक 19,235 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। डीसी ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए कोविड उपयुक्त व्यवहार में मास्क का उपयोग करने के साथ ही एक दूसरे से उचित शारीरिक दूरी व वैक्सीनेशन की दोनों डोज अत्यंत आवश्यक है। जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीनेशन की दूसरी डोज नहीं लगवाई है, वे निर्धारित समयावधि पूरे होने के साथ ही तुरंत प्रभाव से दूसरी डोज लगवा लें। अन्यथा ऐसे लोगों को बिना दोनों डोज लिए पब्लिक प्लेस पर एंट्री नहीं मिलेगी।