द न क क सर अहमदनगर

प्रखंड निर्वाची पदाधिकारियों को भेजे गए पत्र में डीएम सह डीईओ ने कहा है कि अब तक जिले में सात चरण का पंचायत चुनाव संपन्न हो गए हैं। जिन प्रखंडों में चुनाव संपन्न कराए जा चुके हैं, वहां ऐसी शिकायतें मिली हैं कि बहुत से कर्मी व अधिकारी अग्रिम यात्रा व दैनिक भत्ता प्राप्त करने के बाद भी मतदान के दिन अपने बूथ पर अनुपस्थित रहे हैं, जो पंचायत निर्वाचन नियमावली के विपरीत है। जिन प्रखंडों के निर्वाची पदाधिकारी को पत्र भेजा गया है, उसमें दावथ, संझौली, रोहतास, नौहट्टा, काराकाट, सासाराम, तिलौथू, बिक्रमगंज, अकोढ़ीगोला, नोखा, नासरीगंज, शिवसागर व चेनारी शामिल है। कहा है कि गश्ती दल दंडाधिकारी, पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान पदाधिकारी व सुरक्षित में रखे गए कर्मियों के अनुपस्थित रहने से चुनाव कराने में प्रशासन को अपेक्षित सहयोग नहीं मिला। अनुपस्थित मतदान कर्मियों की सूची उपलब्ध कराने के लिए पूर्व में भी पत्र भेजे गए, परंतु अभी तक सूची प्राप्त नहीं हो सका है, जो खेद की बात है।