भरतय संवधन क प्रस्तवन हंद में pdf download

स्मार्ट स्टार्ट अप को लोगों ने देखाः आड्रे हाउस में एक कमरे में राज्य के कुछ युवाओं के द्वारा शुरू किए गए स्टार्ट अप को भी प्रदर्शित किया गया है। इसमें रोसा टेक के द्वारा बनाया गया मूविंग इंडस्ट्रियल रोबोर्ट लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम का उद्घाटन करने वाले अतिथियों ने भी इसके बारे में जाना और इसे देखा। इसके अलावा रेकरॉक क्रिसट्ल क्राफ्ट में प्रदर्शनी में लगी क्रिसट्ल के नेकलेस सहित अन्य आभूषण लोगों को काफी पसंद आए। इन आभूषणों का निर्माण हजारीबाग के विभिन्न गांवों में रहने वाली महिलाओं ने किया है।