bank of baroda recruitment 2017 kolkata

गंवई परिवेश में पले बढ़े पेशे से इंजीनियर देवानंद के मन में अपने इलाके के विकास की जज्बा बचपन से हीं थी। गांव के विकास के लिए वह बराबर सोचता रहता था, लेकिन मौका नहीं मिल सका। मन में विकास का जज्बा इतना ज्वलंत था कि शहरी चकाचौंध भी देवानंद को रोक नहीं सका। मौका मिलते ही वह गांव आ गया और इजराइल तकनीक पर बायो फ्लॉक्स फिश पालन शुरू किया।