appost postman jobs recruitment process

सरकार की कल्याणकारी नीतियों तथा सामाजिक जन चेतना की सार्थक मुहिम में प्रचार मंडली लोक विधा से जिला के चारों उपमंडल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के बीच पहुंचकर जागरूकता की अलख जगा रही हैं। गांवों में पहुंचकर किया जा रहा है जागरूक जिला के जैताका, इमामनगर, लाहाबास, पापड़ा, पापड़ी, मामलिका, अखलीमपुर, डिगरहेड़ी, सुबासेड़ी हसनपुर सहित अनेक गांवों में भजन पाटी आशू, जमील, हमीद, करतार सिंह, सुरेश कुमार के नेतृत्व में सरकार की योजनाओं की जानकारी गीतों के माध्यम से दे रही हैं। वहीं ग्रामीणों व शहरी क्षेत्र में लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण करवाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। भजन मंडली के सदस्यों द्वारा लोगों को बताया जा रहा है कि सरकार व जिला प्रशासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से 60 वर्ष या इससे ज्यादा आयु के बुजुर्गों व 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। टीका लगवाने के लिए कोविन व अरोग्य सेतु एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।