अजंत एक्सप्रेस

इधर, कृषि एवं पशुपालन मंत्री बादल ने गिरिडीह में 15 मई से इस आयु के लोगों के टीकाकरण शुरू होने की बात कही है। इधर, शनिवार को राज्य में 23,856 लोगों का टीकाकरण हुआ। इनमें 8,831 लोगों को पहली तथा 15,025 लोगों को दूसरी डोज का टीका लगा। हाल के दिनों में पहली डोज से अधिक दूसरी डोज का टीकाकरण हो रहा है। बता दें कि अबतक 27,21,466 लोगों को पहली डोज तथा 5,74,774 लोगों को दूसरी डोज का टीकाकरण हो चुका है। 22 मार्च तक पहली डोज लेनेवाले हेल्थ केयर वर्कर्स में 75 फीसद, फ्रंटलाइन वर्कर्स में 73 फीसद तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों में 46 फीसद दूसरी डोज का भी टीका ले चुके हैं।